सहवाग की गैरमौजूदगी से इंग्लैंड को फायदा : अकरम


manojjaiswalpbt

नई दिल्ली । पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि आगामी श्रृंखला के शुरुआत के दो टेस्ट मैचों में वीरेंद्र सहवाग की गैरमौजूदगी से इंग्लैंड को फायदा पहुंचेगा।

सहवाग अभी तक कंधे की चोट से उबर नहीं सके हैं। इसके बावजूद उन्हें 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। वह लॉर्ड्स और ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैच खेले जाएंगे। मोबाइलईएसपीएन ने अकरम के हवाले से लिखा है, “सहवाग जैसे विस्फोटक बल्लेबाज की गैरमौजूदगी भारत के लिए नुकसानदायक होगी। यह श्रृंखला काफी बड़ी है और सहवाग का विश्व क्रिकेट में बहुत जबरदस्त प्रभाव है। इससे निश्चित तौर पर इंग्लिश टीम को फायदा पहुंचेगा। इंग्लैंड के खिलाफ सहवाग का रिकार्ड अच्छा रहा है। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ अब तक खेले गए 11 टेस्ट मैचो में 527 रन बनाए हैं। अकरम ने कहा कि के. श्रीकांत के नेतृत्व वाली चयन समिति ने काफी समझदारी भरा फैसला करते हुए सहवाग को इस श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया है। अकरम ने कहा, सहवाग भले ही शुरुआत के दो मैचों में न खेल पाएं लेकिन इंग्लैंड में रहते हुए वह वहां के हालात के साथ बेहतर तरीके से रू-ब-रू हो सकेंगे। इससे उन्हें आने वाले मैचों के लिए फायदा मिलेगा। इस लिहाज से चयन समिति का सहवाग को चुनने का फैसला काफी सराहनीय है।